Saturday, 4 September 2021

अल्फ़ाज़ क्या कहूं तुझे।

इन खवामोशियो से निकलते हुए लफ्ज़ सुनाई देते है।
The Rain We Love

इतनी शक्ती हमें देना दाता।
मन की खुशी हमसे बरदास होना।
The Rain We Love

यूहीं नहीं है ये बात जो हमारे बीच में हैं!!!!
क्यू नहीं बोली हुई बात भी हमारे ज़हन में है??
The Rain We Love

छूट गए वो लोग जिन पर हमें नाज़ है।
छूट गए वो सारे बधन जो हमारे करीब थे।
आपने कमाई हुई हमारे दिल से वो इज्जत, हमने फिक्स डिपोजिट कर दी है।
The Rain We Love

कितने अरसे हो गए तुम्हारे चहेरे से मेरे लिए एक मुस्कान आते आते। 

हमने वो खुले दिल से की हुई मुस्कान को अपने आखो में समा दिया है। 

The Rain We Love

इरादो में वो जान नहीं जो जान को वापस ला सके।

The Rain We Love


तुम्हारी खामोशी की में क्या बात करू!!

जो हमेशा तुम्हारी ओर ही खींचे!!

The Rain We Love


क्या लोगो को खुश करने का बड़ा जिम्बा उठाना जरूरी है?? 

अब तो आदत सी हो गयी है लोगो की नफरत का कारण बन ने की!!

The Rain We Love 


इतना भी मत इतराना हमारी गलतियों पे! 

की हम अपनी बात को ही गलत मान के खुद के वजूद को ही भूल जाए।

The Rain We Love


हम तो बड़ी सिद्धत से अपना काम निभाते है....... 
जैसे तुम्हे याद करने का काम 

The Rain We Love


जिनको ही ज्यादा मानते है।
उसके की खिलाफ कुछ गलत हो जाने का दर ज्यादा ही बेवकूफी करवाता है। 
The Rain We Love


मेरी आंखों को तुझे हर जगह ढूंढने की आदत सी हो गई है। 
और तुम्हारी आदत है की मेरी आंखों के सामने नई आने की। 
The Rain We Love


मेरी ख्वामोशी तुजे समझ आए तो अच्छा है।
काश में समझा पाती की ये खामोशिकी वजह मेरा भरोसा तोड़ना है।
The Rain We Love


कुछ ऐसा एहसाह है जो बोल के बता नही सकते और समझा भी नही सकते।
ये अजनबी सा एहसाह जो आ जाता है मेरे पास। 
The Rain We Love

छोटी चीजों में तुम्हारा साज है जो मुझे अक्सर तुम्हारी याद दिलाता है।
ये यादों को कैद करने के लिए मेने नया मेमरी कार्ड डलवाया है।
The Rain We Love

क्या संपर्क करना इतना जरूरी है की जहा संपर्क ही असपर्कनीय है। 
The Rain We Love